#SonipatNIARaid #GangsterRajuBasodi #LawrenceBishnoi
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एनआईए ने सोनीपत में गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम शराब माफिया राजेश उर्फ बसोदी को गिरफ्तार किया।राजेश उर्फ राजू बसोदी रोहतक के कुख्यात गैंगस्टर अनिल छिप्पी का रिश्तेदार है। राजू बसोदी के पास विदेशी हथियार और आंतकवादी गतिविधियों को लेकर एनआईए जांच कर रही है। बतादें कि मंगलवार सुबह हरियाणा के 10 जिलों में nia गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की।